IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को फायदा, देखें किस के पास पहुंची ऑरेंज और पर्पल कैप
IPL 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन औऱ जोस बटलर ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली।
पॉइंट्स टेबल
राजस्थान की 10 मैच में यह तीसरी जीत है और इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका रनरेट बढ़कर -0.349 हो हो गया है। इस तीज के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीद अभी जिंदा है।
वहीं गुजरात की नौ मैच में तीसरी हार है और टीम खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और नेट रनरेट गिरकर +0.748 हो गया है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ है दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
ऑरेंज और पर्पल कैप
गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सुदर्शन के 9 मैचों में 50.67 की औसत से 456 रन बनाए हैं। वहीं कोहली दूसरे नंबर पर हैं, उनके 10 मैचों में 443 रन हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड के पास है, जिनके 10 मैच में 18 विकेट हैं। वहीं गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 9 मैच में 17 विकेट दर्ज है।