2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले IPL होने पर चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज क्रिकेटर ने जताई चिंता,बताई वजह

Updated: Thu, Jan 03 2019 22:11 IST
© BCCI

केपटाउन, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन से चिंतित हैं। उनका कहना है कि आईपीएल के होने से उनके गेंदबाजों पर वर्ल्ड कप से पहले काम का अतिरिक्त दबाव पड़ेगा।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने प्लेसिस के हवाले से लिखा, "मेरे लिए साफ चिंता आईपीएल है। आईपीएल वर्ल्ड कप से ठीक पहले है। वर्ल्ड कप से पहले आप नहीं चाहेंगे कि आपका कोई गेंदबाज चोटिल हो जाए। इस स्थिति में कैसे खेलना है, यह हमारे लिए चिंता का विषय है।"

कप्तान ने कहा, "डेल स्टेन हो, कागिसो रबादा हो या कोई अन्य गेंदबाज हो, काम के दवाब को लेकर देखा जाए तो वर्ल्ड कप अभी थोड़ी दूर है। वर्ल्ड कप से पहले आप देखेंगे कि हम गेंदबाजों के काम को नियंत्रित करने पर सोचेंगे।"

डु प्लेसिस आईपीएल में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। चेन्नई टीम में ही उनकी राष्ट्रीय टीम के लुंगी नगिदी और लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं। 

डु प्लेसिस की चिंता क्रिस मौरिस को देखकर उपजी है। मौरिस पिछले आईपीएल में चोट के कारण श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं खेल पाए थे।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें