'मैं उसका मालिक नहीं उसका साथी हूं', पत्नी का चेहरा धुंधला करने पर बोले इरफान पठान

Updated: Wed, May 26 2021 15:14 IST
Image Source: Twitter

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अभी कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर अपने बच्चे और पत्नी सफा बेग (Safa Baig) के साथ एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में इरफान पठान की पत्नी के चेहरे को धुंधला किया गया था। सफा बेग का धुंधला चेहरा देखकर फैंस इरफान पठान को ट्रोल कर रहे थे जिसपर इरफान पठान ने रिएक्ट किया है।

इरफान पठान ने ट्विटर पर वही फोटो जिसपर वह ट्रोल हो रहे हैं उसे शेयर करते हुए  लिखा, 'यह तस्वीर मेरी क्वीन(पत्नी) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद हमें बहुत नफरत मिल रही है। मुझे इस तस्वीर को यहां पर भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर को धुंधला किया है। और हाँ, मैं उसका मालिक नहीं उसका साथी हूं।'

बता दे कि इंस्टाग्राम पर कुछ यूजर्स इरफान पठान पर जानबूझकर अपनी पत्नी का चेहरा धुंधला करने का आरोप लगा रहे थे। यूजर्स के भद्दे कमेंट पढ़कर तंग आकर ही इरफान पठान ने सफाई पेश की है। बता दें कि इरफान पठान ने सफा बेग के साथ  2016 में निकाह किया था। दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और उनका एक प्यारा सा बेटा भी है। 

सफा और इरफान ने अपने बेटे का नाम इमरान खान पठान रखा है। इमरान खान को भी अपनी मां सफा के साथ कई तस्वीरों में देखा गया है। 28 फरवरी, 1994 को जन्मीं सफा बेग मिर्जा फारुख बेग की बेटी हैं। मिर्जा फारुख बेग सऊदी अरब के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। सफा सऊदी अरब की चर्चित मॉडल होने के साथ ही मीडिया इंडस्ट्री का बहुत ही पॉपुलर चेहरा भी रह चुकी हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें