'लीग का सबसे तेज बॉलर बाहर बैठा हुआ है' SRH ने उमरान मलिक को सही से हैंडल नहीं किया'

Updated: Sun, May 14 2023 11:26 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर एक अहम जीत हासिल कर ली। एडेन मारक्रम की टीम के लिए इस हार का मतलब ये है कि उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। वहीं, इस मैच में हार के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद को जमकर फटकार लगाई है।

पिछले कुछ मुकाबलों में सनराइजर्स की मैनेजमेंट ने तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में ही नहीं रखा जिसे देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि इरफान पठान भी हैरान रह गए और उन्होंने सनराइजर्स को सरेआम फटकार लगाते हुए कहा कि लीग के सबसे तेज़ गेंदबाज को बाहर बिठाया जा रहा है इसका मतलब ये है कि उन्हें सही से हैंडल नहीं किया गया।

जम्मू-कश्मीर में जन्मे स्पीडस्टर उमरान लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और इसी के चलते उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली थी लेकिन इस सीजन में उन्हें सनराइजर्स ने लगातार मौके नहीं दिए हैं जोकि हर किसी की समझ से परे है। यही कारण है कि इरफान ने अपनी नाराजगी जताई है। पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठा हुआ है जो मुझे हैरान करता है। उमरान मलिक को उनकी टीम ने अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया।”

Also Read: IPL T20 Points Table

पठान के इस ट्वीट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और वो भी सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि उमरान मलिक को आखिरी बार 29 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान खेलते हुए देखा गया था। तब से, उमरान लगातार तीन मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरान आखिरी तीन मुकाबलों में वापसी करते हैं या उन्हें बाकी मुकाबलों में भी बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें