क्या IPL 2026 से पहले शुभमन गिल की फॉर्म से अशीष नेहरा भी हैं परेशान? देखिए क्या बोले GT के कोच

Updated: Fri, Dec 12 2025 21:00 IST
Image Source: Google

शुभमन गिल की टी20 फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के कोच अशिष नेहरा ने चिंता करने से इनकार किया है। नेहरा का कहना है कि टी20 जैसे फॉर्मेट में 2-3 मैच देखकर खिलाड़ियों को जज करना सही नहीं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को लेकर भी नेहरा ने ट्रांसफर की अफवाहों को खारिज किया और उनके ऑलराउंड पैकेज की जमकर तारीफ की।

शुभमन गिल की टी20 फॉर्म एक बार फिर चर्चा में है। टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर टी20 टीम में लौटने के बाद उनके बल्ले से रन लगातार नहीं निकल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जबकि सीरीज के पहले मैच में केवल चार ही रन बना सके थे। इतना ही नहीं, पिछले 14 टी20 मैचों में गिल के बल्ले से केवल 263 रन आए हैं, जिसके चलते आलोचना बढ़ती जा रही है।

इन आलोचनाओं के बीच गुजरात टाइटंस के हेड कोच अशिष नेहरा ने गिल की फॉर्म को लेकर चिंता से साफ इनकार किया। नेहरा ने कहा कि टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में दो-तीन मैच देखकर खिलाड़ी को आंकना ठीक नहीं है।

नेहरा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “अगर IPL तीन हफ्ते दूर होता तब भी मैं परेशान नहीं होता। हम टी20 फॉर्मेट की बात कर रहे हैं। सिर्फ दो मैच हुए हैं और अगर हम हर खिलाड़ी को 2-3 मैच में आंकेंगे, तो मुश्किल हो जाएगी। आपके पास कई विकल्प हैं, लेकिन हर खराब आंकड़े पर बदलाव करना सही तरीका नहीं है।”

गुजरात टाइटंस के कोच यहीं नहीं रुके। उन्होंने टीम के एक और खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर की भी जमकर तारीफ की। सुंदर को लेकर ट्रांसफर की जो अफवाहें चल रही थीं, नेहरा ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया।

नेहरा ने कहा, “वॉशिंगटन सुंदर के पास पूरा पैकेज है। वह 1 से 6–7 तक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। तीनों फॉर्मेट में खेलने से उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। गेंदबाजी में नई गेंद से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह अभी फिनिश्ड प्रोडक्ट नहीं हैं, आगे और बेहतर होंगे।”

इसके अलावा नेहरा ने यह भी कहा कि पिछले साल टीम के कॉम्बिनेशन की वजह से सुंदर को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगले सीजन में उनके ज्यादा मैच खेलने की उम्मीद है।

Also Read: LIVE Cricket Score

जाते जाते ये भी जान लिजिए कि गुजरात टाइटंस फिल्हाल IPL 2026 की तैयारी में जुटी है। गुजरात के पास 16 दिसंबर को अबू धावी में होने वाली IPL 2026 मिनी ऑक्शन के लिए 12.9 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम अधिकतम 5 खिलाड़ी ही खरीद सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें