VIDEO : ईशान किशन बने फैन के लिए कोरियर बॉय, डिलीवर किया शार्दुल ठाकुर के लिए दिया गया नोट
भारत ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हीरो बनकर उभरे। अपने होमग्राउंड (रांची) में खेल रहे ईशान किशन ने तो अपनी बल्लेबाज़ी से समां ही बांध दिया। हालांकि, वो सिर्फ 7 रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन फैंस का दिल जीतने में वो सफल रहे।
84 गेंदों पर 93 रन बनाने वाले ईशान किशन ने मैच के बाद अपने साधारण व्यक्तित्व को दिखाते हुए फैंस के बीच जाकर उन्हें ऑटोग्राफ दिया और उनसे बातचीत की। इस बीच एक फैन ने उन्हें तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को देने के लिए एक विशेष नोट भी दिया और जब ईशान किशन ने ये नोट शार्दुल तक पहुंचाया तो शार्दुल के होश उड़ गए और उनका रिएक्शन देखने लायक था।
इस पूरे इंटरैक्शन का वीडियो बीसीसीआई ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें ईशान कहते हैं, "ऐसा नहीं है रांची में बस मुझे प्यार मिला है सब के लिए प्यार है इधर। जिस शिद्दत से उसने बोला ना प्लीज दे दिजियेगा शार्दुल भाई को, मैंने बोला लाओ यार दे दूंगा और बोल दूंगा।"
इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि जब किशन वो नोट शार्दुल को देते हैं तो शार्दुल को यकीन नहीं होता है कि कोई फैन उनके लिए भी इतना कर सकता है। इसके बाद वो कैमरे के सामने नोट के साथ पोज भी देते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भी शानदार फॉर्म दिखाई और नाबाद शतक जमाया। उन्होंने 111 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 113 रन बनाए।