IPL 2022: मुकेश चौधरी की बेहतरीन यॉर्कर के सामने औंधे मुंह गिरे ईशान किशन, हवा में उड़ गई स्टंप, देखें Video

Updated: Thu, Apr 21 2022 20:38 IST
Image Source: Twitter

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पिछले कुछ मुकाबलों से बेरंग दिख रहे किशन को पहले ही ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 

ओवर की पांचवीं गेंद पर मुकेश ने ओवर द विकेट यॉर्कर गेंद एकदम ऑफ स्टंप की लाइन में पैरों पर डाली। जिसका किशन के पास कोई जवाब नहीं था। इस गेंद को खेलने के चक्कर में किशन चारों खाने चित्त हो गए। 139.8 Kmph की यह यॉर्कर इतनी शानदार थी, स्टंप हवा में दो बार घुम गई।  

बता दें कि इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी किशन ने शुरूआती दो मैच में अर्धशतक जड़े, लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। किशन ने 7 मैच में 21.83 की औसत से 191 रन बनाए हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मुकेश चौधरी ने पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया। रोहित भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज को 0 पर आउट किया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें