VIDEO : 23 साल के ईशान किशन ने दिखाए मार्क वुड को तारे, पुल शॉट पर लगाया 'Monster' छक्का
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए 46 गेंदों में 70 रन की आतिशी पारी खेली।
इस दौरान किशन के बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, किशन के जिस छक्के ने सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी वो उन्होंने इंग्लैंड के सबसे तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड के खिलाफ लगाया। वुड की इस शॉर्ट गेंद को किशन ने तारामंडल की सैर कराई और गेंद काफी दूर जाकर गिरी।
ये घटना भारतीय पारी के पांचवें ओवर में घटित हुई और इस ओवर की पांचवीं गेंद को वुड ने काफी शॉर्ट डाला जिस पर ईशान किशन ने ज़बरदस्त पुल शॉट खेलते हुए मॉन्स्टर सिक्स लगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे शेयर कर रहे हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ईशान किशन के अलावा सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी 24 गेंदों में 51 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।