Ishan Kishan का होगा कमबैक! IPL 2024 से पहले खेलने वाले हैं ये खास टूर्नामेंट

Updated: Wed, Feb 14 2024 15:45 IST
Ishan Kishan

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देकर सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद से उन्होंने कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है। इसी बीच अब ईशान किशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ईशान जल्द ही क्रिकेट एक्शन में वापस लौट सकते हैं और घरेलू टूर्नामेंट डीवाई पाटिल ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों का नाम लिए बिना उन्हें चेतावनी दी थी कि वो आईपीएल से पहले घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलें। ईशान रणजी ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं अब तक ये तो साफ नहीं हुआ है, लेकिन ये संकेत जरूर मिल गए हैं कि वो आईपीएल से पहले डीवाई पाटिल ट्रॉफी खेलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI का मास्टर प्लान, IPL के बीच ही भारत के खिलाड़ी जाएंगे अमेरिका

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि ईशान किशन क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के कारण अपने परिवार को समय नहीं दे पाए रहे थे जिस वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक अपना नाम वापस ले लिया और इतना लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर बना ली।

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test, Dream11 Prediction: राजकोट में होगा तीसरा टेस्ट, ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम टीम

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी ये साफ कर चुके हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए ईशान किशन के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करना होगा। गौरतलब है कि ईशान ने अब तक भारत के लिए 27 वनडे, 32 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इंडियन टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें