VIDEO: 'मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो', ईशान किशन ने भी किया पाकिस्तानी विकेटकीपर को ट्रोल

Updated: Thu, Mar 27 2025 16:45 IST
VIDEO: 'मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो', ईशान किशन ने भी किया पाकिस्तानी विकेटकीपर को ट्रोल
Image Source: Google

आईपीएल 2025 में शतक लगाकर धमाकेदार आगाज़ करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का एक वीडियो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। किशन इस वीडियो में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान के मजे ले लेते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में चौधरी ने विकेटकीपर की भूमिका में स्टंप के पीछे खड़े होकर अपील करने में किशन की परिपक्वता की तारीफ की। यहीं पर भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें पहले के मुकाबले कम अपील करने के पीछे की वजह बताई। इसी दौरान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के अत्यधिक अपील करने का मजाक भी उड़ाया।

चौधरी ने पूछा, "तुमने मेरी अंपायरिंग में बहुत सारे मैच खेले हैं। अब तुम बड़े हो गए हो और जरूरत पड़ने पर ही तुम अपील करते हो। पहले तुम बहुत अपील करते थे। ये बदलाव कैसे आया?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anil Chaudhary (@anilchaudhary.13)

इस सवाल के जवाब में किशन ने कहा, "मुझे लगता है अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। हर बार करेंगे (अपील) तो फिर लॉग आउट कर देंगे, नॉट आउट दे देंगे। इससे अच्छा एक बार करो, जब है तब कॉल करो, आप लोगों को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं, वर्ना अभी (मोहम्मद) रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप लोग एक भी बार नहीं देंगे।''

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आगे अंपायरिंग के बारे में पूछे जाने पर किशन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कुछ ऐसे अंपायर हैं जिन्हें हम मैचों में अंपायरिंग करते हुए देखकर खुश होते हैं। हालांकि, सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। मुझे लगता है कि आने वाले नए अंपायरों को निर्णय लेते समय अधिक आत्मविश्वास से काम लेना चाहिए। उन्हें नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज आउट है, तो उन्हें अपील या अन्य कारकों से प्रभावित हुए बिना फैसला करना चाहिए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें