IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से एक साथ 3 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा औऱ उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारकती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (3 दिसंबर) को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार पहले टेस्ट मैच के दौरान इशांत शर्मा की बांए हाथ की छोटी उंगली डिस्लोकेट हो गई थी। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट में सीधे हाथ की कलाई में चोट लगी थी, जिसके बाद हाथ मे सूजन के बाद उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
अंजिक्य रहाणे की बाईं हैमस्ट्रिंग में खिचाव है और इस मुकाबले के लिए वह पूरी तरह फिट नहीं है।
बता दें कि इशांत और रहाणे के प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में काफी निराशाजनक रहा था। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए थे। वहीं रहाणे भी बल्ले से पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन निकले थे। हालांकि जडेजा ने बल्ले औऱ गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के अलावा जडेजा ने मुकाबले में कुल पांच विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड के खेमे से भी बुरी खबर आई है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाईं कोहनी में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे।