WATCH: इशांत शर्मा ने 2008 पर्थ टेस्ट में क्यों पहने थे 2 अलग-अलग जूते, खुद किया खुलासा

Updated: Thu, Dec 13 2018 18:43 IST
Twitter

13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में मिली जीत से पहले भारत को पिछली जीत साल 2008 में पर्थ में ही मिली थी। 

मौजूदा टीम में इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 2008 में पर्थ में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान रिकी पोटिंग के खिलाफ एक बेहतरीन ओवर फेंका था और उनका विकेट हासिल किया था। 

ये इशांत के करियर के सबसे बेहतरीन ओवर में से एक माना जाता है। इस मुकाबले में इशांत ने दो अलग-अलग जूते पहने थे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी आधिकारिक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने उस यादगार ओवर के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उस मैच में दो अलग-अलग जूत पहनने के बीच क्या राज था। 
  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें