इशांत शर्मा ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- 'टीम इंडिया में एंट्री के लिए 'Fat Percentage' करना पड़ता है कंट्रोल'

Updated: Thu, Apr 01 2021 16:44 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा भी भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए और अब ये तेज़ गेंदबाज़ टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की रीढ़ बन चुका है। भारत के इस टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ ने अब एक खुलासा करते हुए बताया है कि मौजूदा टीम इंडिया में जो बदलाव आए हैं वो किसकी देन हैं।

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने टीम में फिटनेस के मामले में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना की है।अनुभवी तेज गेंदबाज का कहना है कि एमएस धोनी से कप्तानी लेने के बाद ही कोहली ने खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बढ़ाया है।

इशांत ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा, '' विराट ने सबसे पहले अपने लिए जो कुछ भी किया, उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में पूरी तरह से बदलाव देखने को मिले। विराट ने सभी के लिए एक मिसाल कायम की है। अगर आप 'Fat percentage' की ही बात करें तो, विराट से पहले, मैंने इसके बारे में भारतीय टीम में कभी बात होते हुए नहीं देखी थी।'

आगे बोलते हुए इशांत ने कहा, 'पहले टीम में सेलेक्शन के लिए आपकी स्किल जरूरी होती थी। लेकिन अब, स्किल के साथ-साथ फिटनेस भी बहुत जरूरी हो गई है। इसलिए अगर आप अच्छा खाते हैं, तो आप मैदान में मजबूत रह सकते हैं और अपनी फिटनेस, अपनी ऊर्जा बनाए रखते हैं। इसलिए मैं पूरा श्रेय विराट कोहली और रवि शास्त्री को दूंगा जो ये बदलाव लेकर आए हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें