BAD NEWS: टीम इंडिया के खिलाड़ी को हुआ चिकनगुनिया, कानपुर टेस्ट से हुआ बाहर

Updated: Tue, Sep 20 2016 18:06 IST

20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा चिकनगुनिया से ग्रस्त होने के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बड़ी खबर: खत्म हो सकता है शिखर धवन का टेस्ट करियर 

कोच अनिल कुंबले ने मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान इशांत को चिकनगुनिया होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि टीम इशांत की जगह विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी को टी में शामिल नहीं करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी मेजबान टीम की ओर से नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

IN PICS: क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने अपने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, वायरल हुई ये खास तस्वीरें

72 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा भारत की टेस्ट टीम का नियमित सदस्य हैं। उन्होंने हाल ही में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर 32.12 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए थे। ईशांत भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार माने जा रहे हैं और टीम को उनकी कमी खलेगी। 

इलके अलावा न्यूजीलैंड की टीम को भी सीरीज के शुरूआत से पहले दो करारे झटके लग चुके हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम पहले टेस्ट से और प्रमुख गेंदबाज टिम साउदी पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें