वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें वाले यूनुस हुए इमोशनल, अपने टीम के लिए दिया ये खास बयान

Updated: Sat, Jan 07 2017 00:08 IST

सिडनी, 7 जनवरी | पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान का कहना है कि जब तक टीम को उनकी जरूरत होगी, वह खेलते रहेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही यूनुस ने उन सभी लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया, जो उनकी फार्म पर संदेह जता रहे थे। 

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' ने यूनुस के हवाले से कहा, "यह (भविष्य की योजना) हालात पर निर्भर है। मैं कोई चौंकाने वाली खबर नहीं देना चाहता, जहां मैं अचानक से कहूं कि मैं अब संन्यास ले रहा हूं या मैं अगले पांच साल के लिए खेलने वाला हूं।" टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट..

यूनुस ने कहा, "यह फैसला मेरी टीम पर निर्भर करता है कि वह मुझे टीम में शामिल चाहते हैं या नहीं। मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे करने के करीब हूं और एक पाकिस्तान के खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। अगर आप सूची पर नजर डालें, तो किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।"

BREAKING: बीसीसीआई ने धोनी को फिर से बनाया कप्तान, इस मैच में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

उन्होंने कहा, "यह सब कुछ मेरी टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निर्भर करता है। मैं उनके साथ संपर्क में रहूंगा और जैसा वे मुझे कहेंगे कि उन्हें मुझसे किस प्रकार के खेल की उम्मीद है, उसी के अनुसार मैं अपने खेल के बारे में फैसला लूंगा। इस समय मैं अच्छी फार्म में हूं।" वनडे और टी-20 टीम में युवराज की वापसी, कोहली को कमान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें