हरभजन सिंह ने खोला राज, इस वजह से बना क्रिकेट खिलाड़ी
मुंबई, 7 जनवरी| भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का कहना है कि उन्हें क्रिकेट खिलाड़ी बनते देखना उनके पिता सरदार सरदेव सिंह का सपना था। हरभजन को लोकप्रिय टेलीविजन शो 'द वॉयस इंडिया' के दूसरे संस्करण के आगामी एपिसोड में देखा जाएगा। वह इस एपिसोड में 19 वर्षीय गायक फरहान साबिर को प्रोत्साहन देते नजर आएंगे। फरहान के जीवन की घटनाओं को अपने जीवन के समान मानने वाले हरभजन को अपने संघर्ष भरे दिन याद आए।
BREAKING: बीसीसीआई ने धोनी को फिर से बनाया कप्तान, इस मैच में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
हरभजन ने अपने एक बयान में कहा, "फरहान एक बेहतरीन गायक हैं और स्टेज पर उन्हें प्रस्तुति देते देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए। फरहान और मेरी कहानी कहीं न कहीं एक जैसी है और इस कारण मैं उनसे और करीबी तौर से जुड़ पाया हूं।"
हरभजन ने कहा, "मैंने काफी युवा उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था और यह उनका सपना था कि मैं एक क्रिकेट खिलाड़ी बनूं। अगर फरहान के माता-पिता की शुभकामनाएं उनके साथ हैं, तो वह निश्चित तौर पर संगीत जगत में नाम कमाएंगे।"
टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट..