शुभमन गिल के 90 सेकेंड वाले दावे पर क्रॉली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हमने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया'

Updated: Fri, Jul 25 2025 11:12 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने वाले इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली ने शुभमन गिल के 90 सेकेंड वाले बयान पर पलटवार किया है। क्रॉली ने शुभमन गिल के इस दावे पर रिएक्शन देते हुए कहा कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वो और उनके साथी बल्लेबाज़ बेन डकेट क्रीज़ पर 90 सेकंड देरी से पहुंचे थे लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ये देरी अनजाने में हुई थी।

मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद मीडिया से बात करते हुए, क्रॉली ने बताया कि वो तब तक ड्रेसिंग रूम में ही रहे जब तक उन्होंने अंपायरों को बाहर जाते नहीं देखा, और उन्होंने वही किया जो उनके अनुसार मानक प्रक्रिया थी। क्रॉली ने कहा, "नहीं, ये जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं तब तक अपनी जगह पर बैठा रहा जब तक अंपायर बाहर नहीं चले गए। जब मैंने उन्हें जाते देखा तो मैं बाहर चला गया। मुझे नहीं पता था कि हम 90 सेकंड देर से आए थे, लेकिन जो हुआ वो जायज़ था।"

वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में बेन डकेट (94) और क्रॉली (84) के बीच 166 रनों की तेज़-तर्रार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस जोड़ी ने सिर्फ़ 32 ओवरों में पांच रन प्रति ओवर से ज़्यादा की दर से रन बनाए, जिससे भारत शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गया।

अपनी साझेदारी के बारे में, क्रॉली ने कहा, "मुझे उनके साथ बल्लेबाज़ी करना पसंद है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो बिना किसी मेहनत के रन बनाते हैं।आज, लगभग एक गेंद पर एक रन और इससे मुझ पर से दबाव कम हो जाता है। हम बीच में अच्छी तरह से बातचीत करते हैं और हमारी बाएं-दाएं की जोड़ी और ऊंचाई के अंतर को देखते हुए, मुझे यकीन है कि जब हम दोनों बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं तो गेंदबाज़ों के लिए ये मुश्किल होता है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

मैनचेस्टर में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे और भारत के पहली पारी के 358 रन से अब वो केवल 133 रन दूर हैं, ऐसे में अब तीसरा दिन ये तय कर देगा कि ये टेस्ट मैच किस दिशा में जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें