'अपने प्रदर्शन से भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं'

Updated: Thu, Aug 12 2021 08:06 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में करीब 2 महीने ही बचे है ऐसे में सभी टीमें और उनके खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गए है।

इसी बीच शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के जीतने की संभावना बहुत ज़्यादा है। टूर्नामेंट की शुरूआत 17 अक्टूबर से होगी जो 14 नवंबर तक चलेगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जडेजा ने कहा है कि वो अपने बेजोड़ प्रदर्शन से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताना चाहते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,"निश्चित तौर पर मेरी टीम के पास टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार जीत दिलाने का अच्छा मौका है। जब भी मौका मिलता है मैं अपना 100% देने की कोशिश करता हूं। मुझे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने देश के लिए खेलना अच्छा लगता है। यह एक सुखद अहसास है।"

बता दें कि इससे पहले भारत ने साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था जब टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें श्रीलंका के हाथों हार मिल गई थी।

रविन्द्र जडेजा अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। पहले मैच में वो गेंदबाजी में भले ही कुछ कमाल नहीं दिखा सके लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें