स्मृति मंधाना ने कहा, शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग करना लगता है मजेदार

Updated: Wed, Jul 14 2021 14:08 IST
Image Source: BCCI

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा है कि उन्हें शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के साथ शीर्ष क्रम पर साझेदारी करना मजेदार लगता है। शेफाली ने सितंबर 2019 में डेब्यू किया था और टी-20 में ज्यादातर मंधाना और शेफाली ने ही पारी की शुरूआत की है।

मंधाना ने कहा, "टी-20 में शेफाली के साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरे में भी मैं वनडे तथा टेस्ट में ओपनर के तौर पर उनके साथ उतरी। शेफाली के साथ साझेदारी करना मजेदार है।"

उन्होंने कहा, "हमें पता है कि एक दूसरे को क्या कहना है जिससे मदद मिलती है, विशेषकर टी-20 में। हमें ओपनिंग जोड़ी के रूप में कम से कम 15 या 16 ओवर तक टिक कर खेलने की जरूरत है। यह हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा और हम इस पर काम कर रहे हैं।"

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर यह आखिरी मुकाबला होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें