पैट कमिंस ने की KKR के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल की तारीफ, बताई युवा बल्लेबाज की खास बात

Updated: Fri, Apr 09 2021 14:58 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की सराहना करते हुए कहा है कि उनके साथ रहना काफी मजेदार है।

कमिंस ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "शुभमन युवा हैं और काफी अच्छे हैं। वह अपने खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं और काफी आराम से रहते हैं। वह क्रिकेट और जीवन को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। उनके साथ रहना मजेदार है।"

शुभमन को आईपीएल के पिछले सीजन के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शुभमन ने छह पारियों में 51.80 के औसत से 259 रन बनाए थे।

कमिंस ने कहा, "मैं शुभमन से अच्छे से मिलता हूं। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में उन्होंने अच्छा डेब्यू किया था। मैं उनके लिए काफी खुश हूं कि उनके टेस्ट करियर का आगाज शानदार रहा।"

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का इस सीजन में पहला मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें