ICC Champions Trophy 2025: मैथ्यू शॉर्ट हुए बाहर! अब सेमीफाइनल मैच के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मंगलवार, 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस रोमांचक मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI) में एक बदलाव होना तय है।
मैथ्यू शॉर्ट हो गए हैं टूर्नामेंट से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग भी कर रहे थे, वो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। उनकी जगह टीम में कूपर कोनोली को शामिल किया गया है।
मैथ्यू शॉर्ट को प्लेइंग XI में रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक ओपनर बैटर की तलाश है जो कि मैथ्यू शॉर्ट को रिप्लेस कर सके हैं। ऐसे में उनकी टीम में यंग विस्फोटक बैटर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 22 वर्षीय मैक्गर्क ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं और अब तक अपने देश के लिए 7 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि शॉर्ट की रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की XI में आरोन हार्डी को भी शामिल किया जा सकता है जो कि एक ऑलराउंडर हैं।
सेमीफाइनल मैच के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़ाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली, एडम जाम्पा।