AUS को मिला एक औऱ मैक्सवेल, तूफानी पारी में 8 गेंद में चौकों-छक्कों से ठोके 46 रन, देखें Video
ब्रिसबेन हीट के खिलाफ गुरुवार (21 दिसंबर) को बिग बैश लीग 2023-24 (BBL) के मुकाबले में मेलबर्न रेनगेड्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। जेक फ्रेजर ने बीबीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और 239.13 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 55 रन हनाए, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 7 छ्क्का जड़ा। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 46 रन 8 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
जेक फ्रेजर की इस पारी के देखकर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
मैक्सवेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “ ऑस्ट्रेलिया में फ़्रज़र-मैकगर्क से बेहतर कोई नहीं है, जिसे देखा जाए। निःसन्देह देश का सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज। वास्तव में उसकी क्षमता की कोई सीमा नहीं है।
बता दें कि जेक फ्रेजर के नाम लिस्ट एक क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। इस साल अक्टूबर में लिस्ट ए मैच के दौरान 29 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था।
Also Read: Live Score
21 साल के जेक फ्रेजर का नाम हाल ही में दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में था। लेकिन 20 लाख रुपये का बेस प्राइस होने के बावजूद भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।