एंडरसन ने ब्रॉड को कहा था 15 साल की 'Lesbian', ECB के डर से डिलीट किया वायरल ट्वीट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के ओली रॉबिन्सन को उनके नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित करने के फैसले ने क्रिकेट की दुनिया में हंगामा खड़ा कर दिया है। इस फैसले ने इंग्लैंड की टीम में भी खलबली मचा दी है और अब एक-एक करके कई खिलाड़ी ECB के निशाने पर आते हुए दिख रहे हैं।
रॉबिन्सन का मामला अभी थमा भी नहीं था कि कई अन्य अंग्रेजी खिलाड़ियों के कुछ भद्दे ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इस कड़ी में इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का नाम भी जुड़ चुका है। एंडरसन का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है।
एंडरसन के इस वायरल ट्वीट में उन्होंने अपने ही साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 'लेस्बियन' कहा था। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डर के चलते एंडरसन ने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एंडरसन भी ईसीबी के रडार पर आते हैं या नहीं।
Neither fake nor found.
— K A B I R
"James Anderson deletes a 2010 tweet joking that Stuart Broad looks like a '15-year old lesbian'."
- According to Daily Mail pic.twitter.com/gUWpPJwiT8