IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को OUT कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बने

Updated: Fri, Jul 01 2022 16:28 IST
Image Source: Google

India vs England: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट कर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पारी के सातवें ओवर एंडरसन ने बेहतरीन गेंद पर गिल को स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। गिल ने 24 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। 

यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर एंडरसन 100वां टेस्ट विकेट है। वह एक देश के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी खिलाड़ी बन गए हैं। 

इस मामले में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं। हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलते हुए 86 विकेट चटकाए थे। तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर ही टेस्ट में 84 विकेट लिए हैं।  

बता दें कि इस मुकाबले के लिए एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत के लिए गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरूआत करने उतरे और पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 

यह मुकाबला पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच है। पिछले साल भारतीय कैंप कोविड-19 के मामले आने के बाद पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था, जो अब खेला जाए रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें