3 गेंदबाज जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट

Updated: Thu, Aug 04 2022 18:27 IST
Cricket Image for james anderson muttiah muralitharan rangana herath taken most wickets in test cric (Muttiah Muralitharan)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर बढ़ती उम्र के साथ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आती जाती है। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हुई जो बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा घातक हो गए। इस आर्टिकल में शामिल है 3 गेंदबाजों का नाम जिन्होंने 30 साल की उम्र को पार करके भी जलवा बिखेरा।

रंगना हेराथ: श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने अपने टेस्ट करियर में 93 मैच खेले जिसमें इस गेंदबाज ने 28.07 की औसत से 433 विकेट लिए। रंगना हेराथ ने 30 साल का होने के बाद लगभग 10 साल और क्रिकेट खेला जिसमें 81 मुकाबले में 27.52 की औसत से 389 विकेट झटके।

जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के सदाबहार यंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम 172 टेस्ट मैचों में 657 विकेट हैं। अभी भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा जेम्स एंडरसन ने 30 साल का होने के बाद अब तक कुल 101 टेस्ट मैच खेल लिए हैं जिसमें उन्होंने 23.60 की औसत से 389 विकेट झटके हैं। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें: 4 क्रिकेटर जिन्हें धोनी की कप्तानी में पर्याप्त मौके नहीं मिले, लिस्ट में 1 चौंकाने वाला नाम

मुथैया मुरलीधरन: 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट झटकने वाले मुथैया मुरलीधरन का जलवा 30 साल की उम्र के बाद भी कायम रहा। मुथैया मुरलीधरन ने 2002 में 30 साल का हो जाने के बाद 2010 तक कुल 60 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके खाते में 22.02 की शानदार औसत से 388 विकेट आए। मुथैया मुरलीधरन ने 38 साल की उम्र तक क्रिकेट खेला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें