ENG vs NZ: जेम्स एंडरसन- स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी जोड़ी बनी

Updated: Sat, Jun 04 2022 00:54 IST
Image Source: Google

England vs New Zealand 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शुक्रवार (3 जून) को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए एंडरसन और ब्रॉड ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

एंडरसन और ब्रॉड की जोड़े टेस्ट इतिहास की दूसरी जोड़ी है, जिसने साथ मिलकर 950 विकेट चटकाए हैं। बतौर जोड़ी टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है, इन दोनों ने साथ खेलते हुए 1001 विकेट चटकाए थे। 

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास की जोड़ी तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने साथ मिलकर 895 विकेट चटकाए हैं। 

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 227 रन हो गए हैं। डेरिल मिचेल नाबाद 97 रन और टॉम ब्लंडेल ने नाबाद 90 रन की पारी खेली। 

Also Read: स्कोरकार्ड

इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई,और सिर्फ 9 रन की बढ़त हासिल कर सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कररने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 132 रनों पर सिमट गई थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें