विजय हजारे ट्रॉफी: उमर नजीर के दम पर जम्मू और कश्मीर ने तमिलनाडु को 4 विकेट से हराया

Updated: Sun, Oct 07 2018 19:17 IST
Google Search

7 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जम्मू और कश्मीर, बंगाल और झारखंड ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में जम्मू और कश्मीर ने तमिलनाडु को चार विकेट से मात दी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

तमिलनाडु टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और उसका पारी 39.4 ओवरों में 168 रनों पर ही सिमट गई। तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। 

इसके अलावा, मुरली विजय ने 44 रन बनाए। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। तमिलनाडु की पारी को 168 रनों पर समेटने में जम्मू और कश्मीर के लिए उमर नजीर मीर ने सबसे अहम भूमिका निभाई। 

उमर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं रासिख सलाम, रोहित शर्मा और वसीम रजा को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू और कश्मीर ने कप्तान परवेज रसूल (71) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 40.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें