ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड लायंस टीम के साथ जुड़े !

Updated: Fri, Feb 07 2020 13:28 IST
twitter

7 फरवरी। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और काउंटी क्लब ससेक्स के मौजूदा मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी आस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड लायंस टीम के साथ कुछ समय के लिए जुड़ेंगे। इंग्लैंड लॉयंस टीम का आस्ट्रेलिया दौरा आठ फरवरी से शुरू हो रहा है और गिलेस्पी को 12 दिनों तक इस टीम के साथ बिताने के लिए कहा गया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले गिलेस्पी और जेसन केर इस दौरे में लायंस टीम के मुख्य कोच रिचर्ड डॉसन के साथ काम करेंगे और टीम को तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार करेंगे।

लॉयंस टीम को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत होबार्ट में क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के साथ होने वाले मैच के साथ हो रही है। इसके बाद लायंस को आस्ट्रेलिया ए टीम के साथ पिंक बॉल डे-नाइट मैच खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें