बेन स्टोक्स- जेसन होल्डर की कप्तानी जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,24 साल बाद हुआ ऐसा !
11 जुलाई,नई दिल्ली। साउथेम्प्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (5 रन) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले दूसरे दिन के खेल में होल्डर ने 43 रन बनाकर खेल रहे स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
टेस्ट क्रिकेट के के 143 सालों के इतिहास में 12वीं बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में दोनों कप्तानों ने एक दूसरे को आउट किया हो। स्टोक्स और होल्डर ये कारनामा करने वाली 12वीं जोड़ी है।
इससे पहले आखिरी बार ऐसा साल 1996 में इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच मे हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान माइक अथरटन और पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम ने एक-दूसरे को आउट किया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड पहली पारी मे सिर्फ 204 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए और 114 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।