WATCH: होल्डर ने लास्ट बॉल पर दो बार छोड़ा फिलिप्स का कैच, हार के बाद ज़मीन पर लोट गए आंद्रे रसेल

Updated: Fri, Jun 27 2025 12:17 IST
Image Source: Google

मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 के 17वें ग्रुप-स्टेज मैच में रोमांचक की सारी हदें पार हो गईं। वाशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ 214 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके शानदार जीत हासिल की। जीत के लिए अंतिम ओवर में वाशिंगटन फ्रीडम को सात रनों की जरूरत थी। हालांकि, नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने ओवर की शुरुआत खराब की, अपनी पहली ही गेंद पर बाउंड्री दे दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की।

ओवर की पहली गेंद पर चौका देने के बाद रसेल ने ओबस पिएनार को लगातार तीन डॉट बॉल फेंकी। हालांकि, बल्लेबाज ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया, जिससे समीकरण अंतिम गेंद पर एक रन पर आ गया, जिसमें ग्लेन फिलिप्स स्ट्राइक पर वापस आ गए। रसेल ने आखिरी गेंद फुलटॉस डाली जिस पर फिलिप्स ने मिडऑन पर खड़े जेसन होल्डर के हाथों में गेंद मार दी लेकिन होल्डर ने एक बार नहीं बल्कि दो बार के अटेम्प्ट में भी इस कैच को ड्रॉप कर दिया।

जैसे ही गेंद होल्डर के हाथों से फिसली, बल्लेबाजों ने एक रन चुरा लिया, जिससे वाशिंगटन फ्रीडम को यादगार जीत मिल गई। अपनी टीम की हार के बाद रसेल दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े, तो फिलिप्स और फ्रीडम का डगआउट खुश था और इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत का जश्न मना रहे थे। इस पूरे ड्रामे को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस सीजन में नाइट राइडर्स की ये छह मैचों में पांचवीं हार थी और टूर्नामेंट में उनका खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां से आगे जाने के लिए नाइट राइडर्स की टीम को चम्तकारिक प्रदर्शन करने की जरूरत होगी और अगर उनके कैरेबियाई खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तो वो ऐसा कर भी सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें