'जेसन रॉय को पता होना चाहिए कि वो पाकिस्तान में है', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी अंग्रेज को धमकी
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बीते मंगलवार (12 मार्च) को मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) और पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की आपस में बेहस हो गई।
इस दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी आपस में एक दूसरे पर खूब गर्म होते नजर आए और फिर उनके साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम जेसन रॉय के बर्ताव से निराश हैं और अब उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी को धमकी तक दे दी है।
वसीम अकरम ने इस घटना पर अपना मत रखते हुए पाकिस्तान के एक टीवी शो पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जेसन रॉय को ये पता होना चाहिए कि वो इस समय पाकिस्तान में हैं और उन्हें यहां के खिलाड़ी और संस्कृति की इज्जत करनी है।
वह बोले, 'जेसन रॉय को यह पता होना चाहिए कि वो पाकिस्तान में हैं। उनको हमारे प्लेयर्स और कल्चर का सम्मान करना चाहिए। वह आउट होने के बाद क्यों गुस्सा थे? यह उनकी खुद की गलती थी और उनका गुस्सा नाजायज था। वह ऐसा हमेशा ही करते हैं।'
यहां क्लिक करके देखें इफ्तिखार और जेसन रॉय की लड़ाई का वीडियो
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि रॉय और इफ्तिखार के बीच ये झगड़ा दूसरी पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली जब रॉय अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अपने साथी सऊद शकील से एलबीडब्ल्यू रिव्यू के बारे में बात कर रहे थे। तभी इफ्तिखार ने रॉय को स्लेज करना शुरू कर दिया। ये देखकर रॉय भी पीछे नहीं हटे और वो भी इफ्तिखार की तरफ बढ़कर उन्हें जवाब देते दिखे। हालांकि, इन दोनों में से इफ्तिखार काफी अग्रेसिव नजर आए और शायद ही आपने उन्हें इस तरह से आपा खोते हुए पहले देखा होगा।