जसप्रीत बुमराह के घर आया नन्हा मेहमान, पिता बनकर बुमराह ने शेयर की तस्वीरें; ये रखा है नाम

Updated: Mon, Sep 04 2023 10:51 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन चुके हैं। बुमराह ने खुद यह खुशखबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी है। बुमराह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसी बीच उन्हें वापस स्वदेश लौटना पड़ा। दरअसल, जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन प्रेग्नेंट थी और जल्द ही नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली थी, इस वजह से बुमराह को एशिया कप बीच में छोड़कर वापस घर लौटना पड़ा।    

बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा, 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते।'

बता दें कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था, यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका जिस वजह से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं भारत और नेपाल के बीच आज यानी सोमवार (4 अगस्त) को ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम भी दूसरी स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल अपने घर पर है, लेकिन सुपर-4 स्टेज के लिए वह वापस श्रीलंका के लिए उड़ान भर सकते हैं। ऐसे में यह उम्मीदें जताई जा रही हैं कि सुपर-4 स्टेज के दौरान वह एक बार फिर टीम के लिए उपलब्ध होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें