WATCH: बल्ले से धमाल मचाने के मूड में हैं बुमराह, दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले वीडियो आया सामने

Updated: Sat, Apr 27 2024 13:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और इस समय वो अंक तालिका में 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने अगले मुकाबलों में जीतने की जरूरत होगी और इसकी शुरुआत उन्हें शनिवार, 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करनी होगी। मुंबई के लिए अच्छी बात ये है कि स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह गेंद से शानदार फॉर्म में हैं लेकिन लगता है कि बुमराह सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी धमाल मचाना चाहते हैं।

जी हां, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले बुमराह ने नेट्स सेशन में काफी बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने कई तगड़े शॉट्स भी लगाए। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मैच में अगर बुमराह की बल्लेबाजी आई तो वो अपने बल्ले के ज़ौहर दिखा सकते हैं। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है। अपने पहले मुकाबले में, MI ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में DC पर 29 रन से जीत दर्ज की थी।

मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा किया है जिसमें जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बुमराह कई तरह के बड़े शॉट्स भी खेलते हैं। बुमराह के शॉट्स में कवर ड्राइव, मिड-विकेट पर फ्लिक शॉट और सीधा लगाया गया छक्का भी शामिल रहा। एमआई ने नेट्स में बुमराह की बल्लेबाजी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज बैटिंग तेरा जस्सी भाई करेगा।'

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में जसप्रीत बुमराह अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और विशेषकर टेस्ट प्रारूप में एक विश्वसनीय निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में वो सामने आए हैं। आईपीएल में, 30 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से अपनी काबिलियत साबित नहीं की है। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 128 मैचों में 9.71 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए हैं। मौजूदा आईपीएल सीज़न में, बुमराह को केवल तीन बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वो नाबाद रहे और 100 की स्ट्राइक रेट से 11 रन बनाए।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर बुमराह की बॉलिंग की बात करें तो मुंबई इंडियंस का प्रमुख गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पर्पल कैप की दौड़ में भी आगे है। उन्होंने आठ मैचों में 15.69 की औसत और 6.38 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए हैं, जिसमें पांच विकेट भी शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें