ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर वन गेंदबाज़

Updated: Wed, Feb 07 2024 14:05 IST
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर वन गेंदबाज़ (Image Source: Google)

विशाखापट्टनम टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। बुमराह विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट लेने के बाद दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा ताजा जारी की गई पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 हैं। ऐसा पहली बार है कि भारत का कोई तेज गेंदबाज नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बना है।

दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था और अब गेंदबाजों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर बुमराह नंबर वन बन गए हैं। बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन से नंबर वन की कुर्सी छीनकर ये जगह हासिल की। अश्विन पिछले साल मार्च से नंबर वन गेंदबाज बने हुए थे लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में वो भारत के लिए सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए जिसके चलते वो दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। ये पहली बार है कि बुमराह ने शीर्ष रैंकिंग हासिल की है, 30 वर्षीय अपने देश के लिए 34 टेस्ट मैचों में कुल 10 बार पांच विकेट लेने के बावजूद पहले कभी भी तीसरे स्थान से ऊपर नहीं रहे थे। गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के चौथे और पहले तेज गेंदबाज हैं, अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन बेदी एशियाई देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले ऐसा किया है।

बुमराह के इस समय 881 रेटिंग अंक हैं और वो इस समय दूसरे नंबर पर काबिज कगिसो रबाडा (851) से 30 पॉइंट्स आगे हैं। ऐसे में अगर बुमराह बाकी बचे तीन मैचों में भी अपना ये प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वो रबाडा और बाकी गेंदबाजों से इतना आगे निकल जाएंगे कि शायद आगे आने वाले समय में उन्हें पकड़ पाना आसान नहीं होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें