डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, तोड़ दिया सभी का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Dec 28 2018 15:51 IST
Twitter

28 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 346 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मेहमान टीम के लिए मयंक अग्रवाल (28) और ऋषभ पंत (6) नाबाद हैं। स्कोरकार्ड

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेट दी। मेजबान टीम के लिए मार्कस हैरिस और कप्तान पेन ने सबसे ज्यादा 22-22 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 20 रनों का योगदान दिया। ख्वाजा (21), शॉन (19), पैट कमिंस (17) रनों का योगदान दे सके। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला। 

जसप्रीत बुमराह भारत के तरफ से भारत के लिए डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह बन गए हैं। आपको बता दें कि बुमराह ने इसी साल टेस्ट में डेब्यू किया है और अबतक 9 टेस्ट मैच में 45 विकेट ले चुके हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड दिलीप दोशी के नाम था। दिलीप दोशी ने साल 1979 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 40 विकेट चटकाए थे।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें