VIDEO: बुमराह ने दिखाया अपना जादू, कॉर्बिन बॉश को बोल्ड करके हिलाई साउथ अफ्रीका की दुनिया

Updated: Sun, Nov 16 2025 11:50 IST
Image Source: Google

ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन (रविवार 16 नवंबर) को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को जोरदार झटका देते हुए भारत की मैच में वापसी करवा दी। कॉर्बिन बॉश, जो पिछले दिन से टिककर खेल रहे थे, बुमराह की शानदार गेंद का सामना नहीं कर सके और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए। ये विकेट भारत के लिए महत्वपूर्ण इसलिए भी था क्योंकि इससे बॉश और टेम्बा बावुमा की बढ़ती साझेदारी टूट गई।

तीसरे दिन का खेल साउथ अफ्रीका ने 93/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर से आगे बढ़ाया। क्रीज पर बॉश और बावुमा मौजूद थे, जिन्होंने दूसरे दिन के अंत में अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। शनिवार को रवींद्र जडेजा ने अपनी सटीक स्पिन से चार विकेट चटकाए थे, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी अपना प्रभाव छोड़ा। ऐसे में बुमराह, जो दूसरे दिन बिना विकेट लौटे थे, तीसरे दिन नई ऊर्जा के साथ गेंदबाज़ी करने उतरे।

उनके प्रयास का फल 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर मिल गया। उन्होंने ऐसी गेंद फेंकी जो सही लेंथ पर पड़ने के बाद हल्का सा अंदर आई और बॉश के बल्ले तथा पैड के बीच से रास्ता बनाती हुई ऑफ स्टंप उखाड़ गई। ये गेंद इतनी सटीक थी कि बॉश के पास इसका जवाब नहीं था। उन्होंने आउट होने से पहले 37 गेंदों पर 25 रन बनाए थे और लग रहा था कि वो साउथ अफ्रीका की बढ़त बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी ने उनके इरादों पर विराम लगा दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो अफ्रीकी टीम ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 153 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत को जीत के लिए सिर्फ 124 रन का टारगेट मिला है। जवाब में भारत की शुरुआत भी काफी खराब रही और उन्होंने भी अपने दोनों ओपनर्स को सस्ते में ही गंवा दिया। ऐसे में इस समय तीसरे दिन लंच तक ये मैच बराबरी पर नजर आ रहा है और यहां से भारत की जीत आसान तो बिल्कुल भी नहीं होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें