Jasprit Bumrah के वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर आई बड़ी अपडेट,23 साल के गेंदबाज को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
India vs West Indies Test Series 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार बुमराह ने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है। इस सीरीज की शुरूआत 2 अक्टूबर से होगी और मुकाबले क्रमश: अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे। सीनियर सिलेक्शन कमेटी बुधवार दोपहर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनने के लिए वर्चुअल बैठक करेगी।
बुमराह फिलहाल यूएई में खेले जा रहे टी-20 एशिया कप में टीम का हिस्सा है और उम्मीद है कि भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है है तो वेस्टइंडीज में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बीच में सिर्फ तीन दिन का समय होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी बुमराह को चुनती है या नहीं।
भारत के अस्सिटेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 4 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना कम है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। हमारे आगे महत्वपूर्ण मैच हैं, और उनके लिए खेलते रहना और अधिक मैच खेलने का समय मिलना अच्छा है।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे औऱ पांच टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर वर्लकोड मैनेजमेंट के चलते पांच टेस्ट मैच सीरीज में तीन मुकाबले ही खेले थे।
इसके अलावा चोट से उबर रहे ऋषभ पंत का इस सीरीज में खेलना मुश्किल है, ऐसे में ध्रुव जुरेल मुख्य और एन जगदीशन बैकअप विकेटकीपर के रूप में नजर आ सकते हैं।
मानव सुथार को मिल सकता है मौका
Also Read: LIVE Cricket Score
बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार टेस्ट टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया ए के लिए अपनी गेंदबाजी से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया है। राजस्थान के स्पिनर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में पांच विकेट झटके। 23 साल के सुथार ने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 95 विकेट हासिल किए हैं।