T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, बुमराह-हर्षल की वापसी तय

Updated: Sun, Sep 11 2022 16:30 IST
Image Source: Google

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की तेज गेंदबाज जोड़ी के अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में लौटने की पूरी उम्मीद है। दोनों गेंदबाज चोटों के कारण यूएई में एशिया कप नहीं खेल पाए थे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों तेज गेंदबाजों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जो राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए जरूरी है। हर्षल बगल में खिंचाव और बुमराह पीठ की चोट के कारण जुलाई से क्रिकेट मैदान से बाहर थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पता चला है कि दोनों ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है और सामान्य रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपना रिहैब पूरा कर लिया है।

इससे पहले आठ अगस्त को जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी तो बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह और हर्षल दोनों एनसीए में हैं।

बुमराह और हर्षल की टीम में वापसी को देखते हुए एक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को उनके लिए जगह खाली करनी होगी।

तेज गेंदबाजों में आवेश खान टीम से बाहर होंगे जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी बाहर जाना होगा। लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि अंतिम फैसला भारतीय टीम प्रबंधन से विचार विमर्श करने के बाद चयन समिति द्वारा लिया जाएगा।

इस बात की तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि एशिया कप टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर विचार किया जाएगा या नहीं। शमी को एशिया कप टीम से बाहर रखने की विशषज्ञों और कमेंटेटर्स ने काफी आलोचना की थी।

चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज में बुमराह और हर्षल के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। दोनों को मेहमान टीमों के खिलाफ मैचों में खेलने के लिए कहा जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चयन समिति की वर्ल्ड कप टीम चुनने के लिए 15 सितम्बर को बैठक हो सकती है। वर्ल्ड कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक होना है।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बुमराह और हर्षल के अलावा दीपक हुड्डा को शामिल करने तथा दो कीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को रखने पर भी चर्चा होगी। इस बात में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि दोनों को ही चुन लिया जाए लेकिन इसके लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की राय जरूर ली जायेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें