4 स्टार गेंदबाज़ जो नहीं आएंगे एशिया कप में नज़र, हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर; लिस्ट में दो भारतीय

Updated: Tue, Aug 23 2022 16:15 IST
Jasprit Bumrah

एशिया कप 2022 का आगाज यूएई में 27 अगस्त से होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले आज हम आपको बताएंगे उन चार स्टार गेंदबाज़ों के नाम जो इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी चोट के कारण खेलते नज़र नहीं आएंगे।  

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। जी हां, जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जिस वज़ह से वह भारतीय टीम के लिए एशिया कप में उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है भारतीय चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई 15 सदस्य टीम में उनका चुनाव नहीं किया था। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA) में रिहैब कर रहे हैं।

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)

एशिया कप में पाकिस्तान भी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को मिस करने वाले हैं। जी हां, शाहीन अफरीदी अपने घुटने की चोट के कारण लंबे से परेशान थे, टीम को उम्मीद थी कि एशिया कप से पहले वह पूरी तरफ फिट हो जाएंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में मोहम्मद हसनैन को शामिल किया है।

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

अपनी चालाकी से स्लोअर गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को फंसाने वाले तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल भी एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं है।

हर्षल पटेल जसप्रीत बुमराह के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी रिब इंजरी से उभरने का प्रयास कर रहे हैं। एशिया कप से पहले माना जा रहा था कि हर्षल पटेल भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह टीम के साथ यूएई नहीं जा सके।

दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera)

श्रीलंकाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ दु्ष्मंथा चमीरा एशिया कप में खेलते नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, 30 वर्षीय चमीरा को प्रैक्टिस के दौरान बाएं पैर पर चोट लग गई थी, जिसके कारण वह एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंकाई टीम ने दुष्मंथा चमीरा के रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। अब चमीरा की जगह नुवान तुषारा को स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें