जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी,चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिए संकेत

Updated: Tue, Nov 26 2019 17:23 IST
Twitter

26 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2020 में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरूआत 24 जनवरी से होगी, जो 4 मार्च तक चलेगा। पहले टी-20, फिर वनडे औऱ अंत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 और टेस्ट सीरीज की भी हिस्सा नहीं थे और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज भी नहीं खेलेंगे। 

चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के अनुसार बुमराह न्यूजीलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। 

एमएसके प्रसाद ने टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, “ बुमराह धीरे-धोरे पूरी फिटनेस हासिल करने की तरीफ बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें उनकी रिकवरी से जुड़े लोगों की बातें सुननी होगी। वह अगले महीने से पहले वापसी नहीं कर सकते, क्योंकि हम अभी भी उनकी रिर्पोट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन निश्चित तौर पर उम्मीद है वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे।” 

बता दें कि बुमराह की जगह उमेश यादव को टीम इंडिया में जगह मिली थी। पहले साउथ अफ्रीका और अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उमेश ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें