स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के हुए 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह, सिक्ख रीति रिवाजों से गोवा में हुई शादी

Updated: Mon, Mar 15 2021 16:19 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गनेशन के साथ गोवा में शादी कर ली है। पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थी कि ये दोनों 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंध सकते हैं और अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है। 

गौरतलब है कि बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों को लेकर ही इंग्लैंड की सीरीज से दूरी बनाई। अपनी शादी की जानकारी बुमराह और संजना ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये दी है।

इन दोनों की शादी गोवा के एक गुरुद्वारे में सिक्ख रीति रिवाजों के मुताबिक हुई है। बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी संजना के साथ शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

बुमराह ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'प्यार, प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है। आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ साझा करके धन्य महसूस करते हैं। जसप्रीत और संजना।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें