WATCH: 'बुंमराह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं, उनकी बॉडी उनका साथ नहीं दे रही'

Updated: Sat, Jul 26 2025 12:20 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah Can Retire from Tests: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन भी विकेट के लिए तरसते रहे लेकिन इंग्लिश टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। यहां तक जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज भी विकेट के लिए तरसता हुआ दिखा।

इंग्लिश बल्लेबाज बुमराह को आसानी से खेल रहे थे और बुमराह की गेंदबाजी को देखकर हैरानी तो तब हुई जब गेंद की स्पीड पर नजर गई। तीसरे दिन बुमराह काफी संघर्ष करते दिखे और 125-130 की स्पीड से ही गेंदबाजी कर पाए। उनको इतनी कम गति से गेंदबाजी करता देख हर कोई हैरान था और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तो यहां तक कह दिया कि बुमराह की बॉडी उनका साथ नहीं दे रही है और वो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। शरीर से वो जूझ रहे हैं और हो सकता है वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें। इस मैच में उनकी रफ्तार दिखी नहीं है। वो काफी खुद्दार बंदा है, अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं तो वो खुद ही मना कर सकता है ऐसा मुझे लगता है। विकेट मिले या न मिले लेकिन जो स्पीड थी 125-130 उससे वो गेंद डाल रहे हैं और जिस गेंद पर विकेट मिली कीपर ने उसको आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ा था। फिट बुमराह की रफ्तार इतनी नहीं होती है। काफी स्पीड से उनकी गेंद जाती है।”

अगर मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन की बात करें तो ये दिन भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। जो रूट (150) ने ओली पोप (71) के साथ 144 रन और कप्तान बेन स्टोक्स (77*) के साथ 142 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)

Also Read: LIVE Cricket Score

दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) क्रीज पर डटे हुए हैं ऐसे में अब यहां से दो ही नतीजे संभव दिख रहे हैं या तो इंग्लैंड ये मैच जीतेगा या तो ये मैच ड्रॉ हो सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें