'लोग कह रहे थे मेरा करियर खत्म हो गया है', जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Updated: Tue, Oct 31 2023 12:14 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप में सफलता के पीछे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा हाथ है। बुमराह ने वापसी के बाद से ही पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वो इस वर्ल्ड कप में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, जब वो टीम इंडिया से बाहर थे तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया और आलोचकों ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया था कि बुमराह वर्ल्ड कप ही नहीं खेलेंगे लेकिन बुमराह ने सभी की बोलती बंद करते हुए ना सिर्फ वर्ल्ड कप तक अपनी फिटनेस हासिल की बल्कि अपनी पुरानी लय भी हासिल कर ली।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद बुमराह ने पहली बार अपनी वापसी और आलोचकों के बारे में खुलकर बात की। तेज गेंदबाज ने कहा कि वो राष्ट्रीय टीम में जोरदार वापसी करके खुश हैं लेकिन साथ ही बुमराह ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को लग रहा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मैं कभी वापसी नहीं कर पाऊंगा लेकिन मैं वापसी करके खुश हूं।

भारत की इंग्लैंड पर 100 रन की जीत के बाद बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "मेरी पत्नी [टीवी खेल प्रस्तोता संजना गणेशन] भी खेल-मीडिया विभाग में काम करती हैं। हां, मैंने अपने करियर पर बहुत सारे प्रश्नचिह्न सुने हैं कि मैं कभी वापस नहीं आऊंगा और ये सब, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं बहुत खुश हूं। मैं वापस आया और मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये खेल खेलना कितना पसंद है। मैं किसी चीज का पीछा नहीं कर रहा था। जब मैं चोट से वापस आया तो बहुत अच्छा हेडस्पेस था। तो हां, आखिरकार मैं सकारात्मक चीजों को देख रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं जैसा कि आप कर सकते हैं।”

Also Read: Live Score

बुमराह ने आगे बोलते हुए कहा, "ये हमारे लिए अच्छी चुनौती थी कि हम दबाव में आ गए। हमने शुरुआत में कुछ विकेट खो दिए। हमें मैदान में भी मजबूती से उतरना पड़ा और हमें काफी प्रयास करने पड़े। इसलिए हां, परिणाम के साथ बहुत खुश हूं। ये वास्तव में हमारे लिए अच्छा था क्योंकि हम पहले क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और हम पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। आम तौर पर जब आप नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, तो आप सबसे पहले स्विंग की तलाश करते हैं अगर कुछ स्विंग हो। अन्यथा, आप बस एक कठिन लेंथ पर हिट करने की कोशिश करते हैं और इसे जितना संभव हो उतना कठिन बनाते हैं। इसलिए थोड़ा स्विंग।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें