ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित शर्मा की छुट्टी, बन सकते हैं मुंबई इंडियंस के नए कप्तान

Updated: Mon, Jan 09 2023 15:49 IST
Rohit Sharma (image source: Google)

रोहित शर्मा 36 साल के होने वाले हैं। उम्र के इस पड़ाव पर हिटमैन ज्यादा आईपीएल खेल सकें इस बात की संभावना काफी कम है। आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हिटमैन की जगह मुंबई इंडियंस की टीम इन 3 में से किसी खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का आखिरी सीजन बेहद खराब रहा था वहीं हिटमैन को आए दिन चोटिल होने की समस्या भी रहती है।

सूर्यकुमार यादव: टी20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले 32 साल के सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। सूर्यकुमार यादव ने अबतक आईपीएल में कप्तानी नहीं की है लेकिन, उन्हें आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में इस खिलाड़ी को मुंबई की टीम नए कप्तान के रूप में देख सकती है। सूर्यकुमार यादव ने 123    आईपीएल मैचों में 136.78 के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए हैं।

जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मुंबई की टीम से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एक टेस्ट मैच की कप्तानी की थी। बुमराह ने 120 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके खाते में 145 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैच में 70 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: दासुन शनाका को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें,रातों-रात बना सकती हैं करोड़पति

ईशान किशन: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 16 करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर मुंबई इंडियंस ने अपने स्कवॉड में शामिल किया हुआ है। ईशान किशन अभी काफी ज्यादा युवा हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम इस युवा विकेटकीपर के इर्दगिर्द मुंबई की टीम बनाने के बारे में सोच सकती है। ईशान किशन में भविष्य के कप्तान की झलक नजर आती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें