Jasprit Bumrah से जुड़ी बुरी खबर आई, पांचवें टेस्ट मैच के बीच में BCCI ने दी बड़ी जानकारी

Updated: Fri, Aug 01 2025 15:38 IST
Image Source: Twitter

India vs England 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।  बीसीसीआई ने शुक्रवार (1 अगस्त) को पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरूआत से पहले इसकी जानकारी दी। 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरूआत से पहले ही यह बात तय हो गई थी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह सीरीज में तीन टेस्ट ही खेलेंगे। 

बुमराब इंग्लैंड के खिलाफ पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेले थे। भारत को सीरीज में एकमात्र जीत एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में मिली थी, जिसमें बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बुमराह को पांचवें टेस्ट में आराम दिया गया और तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के अलावा आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर है। 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेले गए तीन मैचों में बुमराह ने 14 विकेट अपने खाते में डाले। उनका बेस्ट प्रदर्शन लॉर्ड्स टेस्ट में रहा,जिसमें उन्होंने पहली पारी में 74 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले उन्होंने लीड्स में हुए पहले टेस्ट मे भी पारी में पांच विकेट लिए थे। 

मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में बुमराह की गति लगातार कम रही और उन्होंने 130-135 किमी की रेंज में गेंदें फेंकी।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें