BREAKING: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Updated: Tue, Jan 08 2019 10:53 IST
Twitter

8 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टेस्ट सीरीज में भारत जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। लगातार 4 टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।

उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। वो जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार (8 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सिद्दार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है।   

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत 12 जनवरी से सिडनी में होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के अलावा पहला वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें