जसप्रीत बुमराह शादी के ब्रेक के बाद IPL 2021 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े, शेयर की क्वारंटीन वर्कआउट की VIDEO 

Updated: Tue, Mar 30 2021 23:03 IST
Image Source: Twitter

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के ब्रेक के बाद अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम- मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। 27 वर्षीय गेंदबाज हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उन्हें निर्धारित क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।

आईपीएल 2020 में 15 मुकाबलों में 27 विकेट लेने वाले बुमराह ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह होटल के कमरे में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
बुमराह ने ट्विटर पर 26 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "क्वारंटीन में वर्कआउट।"

वीडियो में वह वजन और डम्बल उठाते दिखे।

बुमराह ने पिछले सत्र में मुंबई को पांचवीं बार आईपीएल का विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। आईपीएल के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पहले तीन टेस्टों में 11 विकेट लिए लेकिन ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में वह शामिल नहीं रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सभी तीन वनडे मैच खेले और चार विकेट झटके।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने चार विकेट लिए। दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया। गुलाबी गेंद से खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

इसके बाद चौथे टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें