जसप्रीत बुमराह को लेकर आई अच्छी खबर, इस सीरीज से करेंगे भारतीय टीम में वापसी!

Updated: Sat, Jun 24 2023 17:17 IST
Image Source: Google

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। अब अगस्त में भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह की संभावित वापसी के लिए आयरलैंड सीरीज को टारगेट कर रहा है। वहीं भारत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगा। टेस्ट और वनडे के लिए तो टीम की घोषणा हो चुकी हैं लेकिन अभी तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा होना बाकी है। हालाँकि, बुमराह की वापसी के लिए वेस्टइंडीज सीरीज़ बहुत जल्दी लगती है क्योंकि मैनेजमेंट उनकी रिकवरी पर जोर नहीं दे रहा है। बीसीसीआई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बुमराह को मैच-फिट रखना चाहता है, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा।

29 वर्षीय बुमराह ने आखिरी बार किसी भी प्रारूप में क्रिकेट पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान मैच खेला था। इस दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई जिसके कारण वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और बाद में आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए। वह वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं, जहां उन्होंने अब तक 70 प्रतिशत रिकवरी कर ली है। मैनेजमेंट बुमराह की सहज वापसी की भी प्लानिंग कर रहा है और आयरलैंड सीरीज के दौरान उनकी मैच फिटनेस पर नजर रखेगा।

Also Read: Live Scorecard

वर्ल्ड कप साल के दौरान दोबारा चोट लगने के डर से मैनेजमेंट बुमराह पर अचानक काम का बोझ नहीं डालना चाहते। बुमराह के एनसीए में कुछ प्रैक्टिस  मैच खेलने की उम्मीद है जहां उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह के अलावा चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावना नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें