दिग्गज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

Updated: Sun, Jan 12 2020 14:19 IST
twitter

12 जनवरी। वनडे में दुनिया के नंबर-1 भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बुमराह को रविवार शाम को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

वह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी के दौरान पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज हैं।

26 वर्षीय गेंदबाज ने टेस्ट में अब तक 62 और 58 वनडे में 103 विकेट हासिल किए हैं। लेग स्पिनर पूनम यादव को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्हें हाल में अर्जुन अवार्ड मिला है।

पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को क्रमश: कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और महिलाओं में बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें