बुमराह, सिराज और हार्दिक को मिलेगी छुट्टी, IND vs BAN मैच में ये 3 बदलाव कर सकती है इंडियन टीम

Updated: Fri, Sep 15 2023 11:26 IST
बुमराह, सिराज और हार्दिक को मिलेगी छुट्टी, IND vs BAN मैच में ये 3 बदलाव कर सकती है इंडियन टीम (Jasprit Bumrah)

एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, ऐसे में अब वह बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। यही वजह है टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ब्लू आर्मी बांग्लादेश के खिलाफ एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बदलाव करने का मन बना रही है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो भारत और बांग्लादेश मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता हैं। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ले सकते हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें एशिया कप में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

शमी ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला जो कि नेपाल के खिलाफ हुआ था। बुमराह उपलब्ध नहीं थे इसलिए शमी को टीम में जोड़ा गया था। वहीं बात करें अगर प्रसिद्ध कृष्णा की तो वह अब तक सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए हैं। शार्दुल ने टूर्नामेंट में चार में से तीन मैच खेले, लेकिन पिछले मुकाबले में उनकी जगह स्पिन फ्रेंडली कंडीशन को देखते हुए अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बीती शाम बदलाव के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'हमारे पास बाकी खिलाड़ियों को खेलने का मौका देने का मौका है। तो निश्चित रूप से यह हो सकता है। मुझे लगता है कि कप्तान कल (शुक्रवार) इसकी घोषणा करेंगे, लेकिन यह एक विकल्प है क्योंकि हम पहले ही (फाइनल के लिए) क्वालीफाई कर चुके हैं, इसलिए इसे हम कल देखेंगे।' 

Also Read: Live Score

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें